मंत्री कुलस्ते कल सिवनी में
सिवनी. केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को सिवनी आएंगे। प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री कुलस्ते दोपहर 2.30 बजे मंडला से सिवनी पहुंचेंगे। वे डीपी चतुर्वेदी कालेज के संगोष्ठी में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे सिवनी से प्रस्थान कर केवलारी विकासखण्ड के ग्राम गंगाटोला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे कुलस्ते ग्राम गंगाटोला से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।