22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 तक जबलपुर जाने और आने वाली ट्रेनें रद्द, रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

- शहडोल-इतवारी, इतवारी-शहडोल व रीवा-इतवारी, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द - प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पहुंचकर लौट रहे यात्री

3 min read
Google source verification
सिवनी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरते यात्री

सिवनी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरते यात्री

सिवनी. स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के आए दिन रद्द होने की खबर से यात्री मायूस है। इस बार सिवनी से रीवा, कटनी, मैहर व जबलपुर जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ी है। सिवनी से उक्त स्टेशनों पर जाने और उधर से आने वाली शहडोल व रीवा एक्सप्रेस के रद्द होने से यह समस्या शुरू हुई है। यात्रियों की माने तो उक्त क्षेत्र में जाने के लिए सबसे अधिक आरामदायक व किफायती साधन ट्रेन है। उक्त मार्ग पर बस की भी सुविधा है, लेकिन वह बहुत महंगी व गर्मी को देखते हुए परेशानी वाली है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अनुसार नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस आठ से शुक्रवार तक रद्द रही। 19 से 30 मई तक उक्त ट्रेन रद्द रहेगी। नौ से शुक्रवार तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रही। यह ट्रेन शनिवार को रद्द रहेगी। 20 से 31 मई तक भी उक्त ट्रेन रद्द रहेगी।
सुबाषचंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली रीवा एक्सप्रेस 11755 आठ से शुक्रवार तक रद्द रही। यह ट्रेन शनिवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 व 31 मई को रद्द रहेगी। रीवा से चलने वाली रीवा-सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस 11756 आठ से शनिवार तक रद्द रही। यह टेे्रन 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 व 31 मई तक रद्द रहेगी। खास है कि काउंटर पर टिकट काटने वाले कर्मचारी की माने तो प्रतिदिन दर्जनों लोग रद्द ट्रेन को पकडऩे के लिए आते और वापस लौटकर जाते हैं।

इस कारण से रद्द हैं ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों की माने तो इतवारी स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य आठ से 10 और 19 से 30 मई तक चलेगा। ऐसे में सिवनी से होकर उक्त रेल मार्ग पर चलने वाली इतवारी से शहडोल आने और जाने तथा रीवा से इतवारी आने और जाने वाली ट्रेन को भी रद्द किया गया है।

ट्रेनों के पेंट्रीकार, अग्निशमन यंत्र व विद्युत उपकरण की जांच कर रहे अधिकारी
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नागपुर मंडल से चलने गुजरने वाली ट्रेनों के पेंट्रीकार में आठ से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 14 तक चलाया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के मार्गदशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधकों के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के निरीक्षक व पर्यवेक्षकों की टीम जांच कर रही है। अब तक मंडल के जबलपुर-नैनपुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी)-सिवनी आदि रेल खण्डों से चलने और गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के पेंट्रीकारों की गहन जांच की जा रही है। यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे के वाणिज्य अधिकारी और वाणिज्य निरीक्षक ट्रेनों में घूम घूमकर पेंट्रीकार की जांच कर रहे हैं। पेंट्रीकार में खानपान सामग्री को सुरक्षित रखने, निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे न लेने, सफाई एवं मून्यू के साथ रेट चार्ट का जायजा सहित पेंट्री कार में स्मोक डिटेक्टर, अग्निशमन यंत्र, विद्युत उपकरणों तथा अन्य अग्नि सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच व इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कर्मचारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

सिवनी से गुजरने वाली अधिकांश टे्रनों में नहीं हैं पेंट्रीकार
सिवनी से यात्रा करने वाले यात्रियों की माने तो अधिकांश ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है। इसकी वजह से ट्रेन के डिब्बों में पम्प्लेट के माध्यम से भोजन का ऑर्डर लेकर खराब खाना बाहरी लोग कानून को ताक पर रखकर यात्रियों को परोस रहे हैं। उन पर रेलवे का कोई अंकुश नहीं है। बीते माह सिवनी के एक यात्री ने इटारसी में ऐसे ही लोगों से मिले खाने की शिकायत की थी, लेकिन अब तक उस मामले में कुछ नहीं हुआ। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों को अभियान चलाकर इस पर अंकुश लगाना चाहिए।