6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पानी नहीं सड़क पर दिखीं लाखों मछलियां, लगा घंटों का जाम, वीडियो कर देगा हैरान

प्रतिबंधित के बीच ले जाई जा रही मछलियों से भरा ट्रक पलटा, नेशनल हाईवे पर तड़पती रही मछलियां।

2 min read
Google source verification
fish truck overturned

यहां पानी नहीं सड़क पर दिखीं लाखों मछलियां, लगा घंटों का जाम, वीडियो कर देगा हैरान

वैसे तो इन दिनों देशभर में मछली के शिकार पर प्रतिबंध रहता है। लेकिन, हालही में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मछली शिकार और अवैध परिवहन का मामला सामने आया है। मछली के शिकार किए जाने के मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बीती रात जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लाखों मछलियों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां देखों वहां मछलियां ही मछलिया नजर आ रही थीं।


सिवनी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 के सिवनी-जबलपुर रोड में सेलुआ घाटी पर मछलियों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद पूरी सड़क पर मानों किसी तालाब सा नजारा दिखाई देने लगा। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद सड़क पर मंगूरी नस्ल की लाखों मछलियां तड़पती दिखाई दीं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। सड़क पर लाखों मछलियों का सैलाब देखकर हर कोई हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें- मऊगंज की पहली कलेक्टर नहीं होंगी सोनी मीणा, ज्वाइनिंग से पहले ही बदला आदेश, इन्हें मिली कमान


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, ट्रक पलटने और सड़क पर मछलियों के बिखरने के बाद घंटों लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। हाइवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मछलियां और हादसे का शिकार ट्रक हटवाकर परिवहन सुचारू कराया गया। हालांकि घटना के बाद रोड में बिखरी मछलियों का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- अनोखे कलाकार : भूसे और पॉलीथिन पर आग लगाकर बना दिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के सजीव चित्र