7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटकवेल के कुएं तक नहीं पहुंच पा रहा पानी

सात दिन से सप्लाई की मोटर बंद

less than 1 minute read
Google source verification
wells of intakewell

इंटकवेल के कुएं तक नहीं पहुंच पा रहा पानी

सिवनी. छपारा में आधे-अधूरे बने इंटकवेल के कुआं का पानी सप्लाई किया जा रहा था। जिसने भी अब साथ छोड़ दिया है। नदी में जलभराव कम हो जाने के कारण कुएं तक अब पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसको लेकर अब पानी की किल्लत बढ़ सकती है। इस समस्या को लेकर सरपंच पूनम संयम और उपसरपंच ने पीएच ईई विनोद तिवारी से मुलाकात कर पानी की समस्या से अवगत कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इंटरवेल के कुएं में अब पानी भर नहीं रहा है। जिससे नगर में पेयजल सप्लाई की जा सके। उन्होंने बताया कि कुएं के आसपास भारी मात्रा में सिल्ट जमी हुई है। जिस वजह से नदी से इंटकवेल के कुएं तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे इंटकवेल की सप्लाई बंद हो चुकी है पुरानी सप्लाई करबला घाट से ही पानी ले जाना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीओ आलोक जैन को भी अवगत कराया था, लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इंटरवेल निर्माण के समय लापरवाही बरती गई हैं। जिस वजह से छह साल बीत जाने के बाद भी जल आवर्धन योजना के तहत दो करोड़ 75 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। बावजूद इसके योजना का लाभ पूर्णता लोगों को अभी नहीं मिल पाया है। उक्त निर्माण में भी कई तकनीकी खामियां बरती गई है। जिस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नदी के किनारे बना इंटरवेल में भीषण गर्मी और जल संकट के समय पानी नहीं भर रहा है। जिससे सप्लाई भी अब अवरुद्ध हो गई है। ऐसी स्थिति में भीषण जल संकट आ सकता है। लेकिन इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप नागरिकों ने लगाते हुए शीघ्र ही यहां व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।