26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Water crises: माचागोरा डैम से 19 को छोड़ा जाएगा पानी, तब तक एक दिन के अंतराल में होगी सप्लाई

बावरिया तालाब से भी जल सप्लाई को लेकर की जा रही कवायद

2 min read
Google source verification


सिवनी. जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने जिले में पदस्थ जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को जल संकट को दूर करने के लिए माचागोरा डैम से पानी छोडऩे के लिए निर्देशित किया। वहीं कलेक्टर संस्कृति जैन ने जल संसाधन विभाग, नगरपालिका, पीएचई, जल निगम, एमपीईबी सहित अन्य संबंधित विभागों की बैठक लेकर सिवनी नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जलापूर्ति समस्या के निराकरण पर चर्चा की। कलेक्टर ने बैठक में जल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न आयामों में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा बांध से पानी छोड़ा जाएगा। इसके एक हफ्ते में संजय सरोवर बांध तक पानी पहुंचेगा। इसके बाद सिवनी शहर में पानी की सप्लाई की जाएगी। तब तक जल निगम द्वारा संचालित बंडोल समूह नलजल परियोजना से नगरपालिका की सप्लाई को जोडकऱ सिवनी नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। जिससे एक दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में एवं दूसरे दिवस नगरीय क्षेत्र की जलापूर्ति की जाएगी। इसी परिपेक्ष्य में जिला मुख्यालय के बावरिया तालाब से भी नगरपालिका सिवनी द्वारा पंप के माध्यम से पानी लेकर जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध तक आने वाले नहर से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी लेने को प्रतिबंधित करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने एमपीईबी को तत्कालिन समय में कृषि फीडर को बंद करने के लिए निर्देशित किया है ताकि बिना व्यवधान के माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध तक पानी पहुंचाया जा सके। अनाधिकृत रूप से पानी लेने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने नगरपालिका के अधिकारियों को वॉटर टेंकर द्वारा की जा रही जलापूर्ति की व्यवस्थित मॉनिटरिंग करते हुए नगरीय क्षेत्र में सतत रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। कंट्रोल रूम का गठन करते हुएउ वाहनों की व्यवस्थित मॉनिटरिंग एवं जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

पूरी रात होती रही टैंकरों से सप्लाई
शहर में लोगों को प्रर्याप्त पीने का पानी मिल सके इसके लिए नगर पालिका की टीम लगातार क्षेत्र में जुटी हुई है। टीम ने पूरी रात वार्डों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की। वहीं भाजपा एवं कांग्रेस ने भी पंचायतों से टैंकर बुलावकर लोगों को राहत प्रदान की। लगभग 120 टैंकरों से बुधवार को वार्डों में पानी पहुंचाया गया।