मोदी सिर्फ बातों के गोले दागते हैं। यदि भाजपा से देश और सत्ता नहीं संभल रही तो वह कांग्रेस को सत्ता दें। हम पाकिस्तान का 1971 जैसा हाल कर देंगे। हमें देश चलाना आता है। जैसे बंगलादेश का निर्माण किया वैसे ही दोबारा हाल करेंगे। यह कहना था युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी का। चौधरी जिले की समस्याओं को लेकर अच्छा होमवर्क कर आए थे। तय समय से लगभग डेढ़ घंटे देर से आने की वजह भी उन्होंने नगरपालिका चौक पर आयोजित सभा में बताई। चौधरी का कहना था कि जिले में सड़कों के ये हाल हैं कि गड्ढों में सड़क खोजनी पड़़ती है। शहर की महत्वाकांक्षी योजना मॉडल रोड को लेकर उन्होंने कमीशनखोरी के साथ चार-पांच ठेकेदारों के परिवार पलने की बात कही। बुधवारी में पानी भरने, किसानों की समस्याओं आदि को लेकर भी उन्होंने कांग्रेसियों को संबोधित किया।