
,,
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। कहीं रुक-रुककर तो कहीं लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही जोरदार बारिश के साथ नदी नाले उफान पर आ गए हैं और तवा व बरगी बांध में भी पानी की आवक बढ़ गई है। तवा डैम के सभी 13 गेट 9-9 फिट तक खोले दिए गए हैं जिनसे 2 लाख 681 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शाम पांच बजे बरगी बांध के 13 गेट खोले जाएंगे जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा।
सिवनी में भारी बारिश, स्कूलों की छुट्टी
वहीं सिवनी जिले में जारी भारी बारिश के चलते कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने जिले के सभी प्राइवेट सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित की है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में कलेक्टर के आदेश के बाद 15-16 सितंबर को अवकाश रहेगा। 17 सितंबर को रविवार है ऐसे में अब सिवनी जिले में 18 सितंबर से भी बच्चों के स्कूल खुलेंगे। कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित करने का जो आदेश जारी किया है उसमें सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
त्रैमासिक परीक्षा स्थगित
कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति को देखते छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी और जोखिम को दृष्टिगत रखते हुए सिवनी जिला अंतर्गत सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक 15 सितंबर व 16 सितंबर को अवकाश रहेगा। इसके साथ ही वर्तमान में कक्षा-9वीं से 12वीं तक की संचालित होने वाली त्रैमासिक परीक्षा उक्त तिथियों से स्थगित कर पृथक से तिथि निर्धारित की जाएगी। छुट्टी के दिनों में शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
देखें वीडियो- तवा डैम के सभी गेट खोले गए
Published on:
15 Sept 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
