15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather: सुबह से दोपहर तक धूप-छांव, शाम को हुई बारिश

मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

सिवनी. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कभी तेज धूप तो कभी छांव तो कभी बारिश हो रही है। वहीं खरीफ की फसल बोवनी के लिए किसान खेतों में उतर गए हैं। बोवनी भी शुरु कर दी है। हालांकि उन्हें झमाझम बारिश का इंतजार है। गुरुवार को सुबह से ही धूप-छांव का दौर चलता रहा। वहीं शाम 5 बजे के आसपास मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में काले बादल छा गए। सिवनी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग आधे घंटे बारिश हुई। वहीं कुछ देर रूकने के बाद फिर से बारिश शुरु हो गई जो देर रात तक होती रही। इस दौरान बादलों का गरजना भी जारी रहा। शहर में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की भी स्थिति निर्मित हुई। हालांकि बारिश जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही है। किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है। उनका कहना है कि अगर पानी दो से तीन दिन लगातार गिरे तभी उनकी परेशानी दूर होगी।