दक्षिण सामान्य वन मंडल के उप वन मंडल अधिकारी केपी पांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर वन विभाग का अमला टिग्गा मोहल्ला पानी की टंकी के पास पहुंचा जहां बड़ी मात्रा में आम, सागौन और दूसरी लकडिय़ों का ढेर लगा हुआ था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर आम की सूखी लकड़ी के बीच 11 नग सागौन की ताजी लकड़ी छिपाकर रखी गई थी। विभाग की रात में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। लकड़ी किसकी है, लकड़ी यहां रखने का उद्देश्य क्या था इस संबंध में स्थानीय जन किसी तरह की जानकारी नहीं दे सके। जिसके बाद विभाग ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।