31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों के बेहतर प्रयास से छात्रों की प्रतिभा में आता है निखार

स्कूल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers, schools, students, cultural programs, talents

शिक्षकों के बेहतर प्रयास से छात्रों की प्रतिभा में आता है निखार

सिवनी. नगर के सोमवारी चौक स्थित शासकीय माध्यमिक शाला भैरोगंज (अंग्रेजी माध्यम) में बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।
विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, आदिवासी नृत्य, भरत नाट्यम, दांडिया नृत्य, अंग्रेजी ड्रामा, एकल नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के नृत्य गीत तथा अंग्रेजी भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीपीसी जीएस बघेल ने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों द्वारा ऐसी लगन और प्रयास किए जाए तो इन होनहार बच्चों की प्रतिभा में निखार अपने आप आने लगेगा तथा शासकीय शालाओं की ओर पालकों का रूझान बढ़ेगा जिससे शासकीय शालाओं की दर्ज संख्या में वृद्धि होगी। प्राथमिक शाला के शिक्षक पूनाराम डहेरिया के द्वारा शाला को सरस्वती प्रतिमा भेंट की गई। जिसका अनावरण इसी दौरान किया गया। मंच संचालनकर्ता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक साबीर खान द्वारा बताया गया कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच की आवश्यकता होती है जो इस शाला के प्रधानपाठक बघेल और सभी शिक्षकों के सहयोग से पूरी की गई।
शाला के प्रधानपाठक बीरन सिंह बघेल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला के शिक्षक शकुन डेकाटे, विमला गोल्हानी, कल्पना तिवारी, निर्मला निखारे, पूनाराम डेहेरिया, सपना बरमैया, रंजिता भगत, प्रेमलता मर्सकोले, अतिथि शिक्षक शीला ठाकुर, जनक बघेल, महेन्द्र नान्देकर, राजश्री सोनी, नवीन चौहान, बसंत उइके, प्रियंका महोने का योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जकी अनवरखान, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष नानू पंजवानी, सिंधी महासभा के अध्यक्ष मनोज गुरनानी, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर मखिजा, विभागीय अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक जीएस बघेल, बीआरसी अरुण राय, प्राचार्य आरपी बोरकर, प्रेमनारायण बारेश्वा, अनिता बांगरे, जनशिक्षकों एवं अन्य शाला से आए शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।