21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news: एशिया के सबसे बड़े बांध में युद्ध स्तर पर चला रहा कार्य, यह है बड़ी वजह

संजय सरोवर बांध में कल पहुंच सकता है माचागोरा का पानी

less than 1 minute read
Google source verification

सिवनी. शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 19 अप्रेल को माचागोरा डैम से छोड़ा गया पानी शनिवार तक एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध संजय सरोवर भीमगढ़ तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद इंटकवेल के माध्यम से पानी फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया जाएगा और फिर शहर में पर्याप्त पानी की सप्लाई हो सकेगी। सिवनी नगरीय क्षेत्र में सुगम जलापूर्ति की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की युद्ध स्तर पर कार्यवाही जारी है। तत्कालीन समस्या के निदान के लिए समूह नलजल योजना से नगरपालिका क्षेत्र की जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा जिले के पेंच व्यपवर्तन परियोजना से पानी लाकर संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के जलस्तर को बढ़ाकर सतत रूप से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि आगामी एक-दो दिन में पेंच का परियोजना का पानी भीमगढ़ डैम तक पहुंच जाएगा। इसी परिपेक्ष्य नगरीय प्रशासन विभाग सुआखेड़ा स्थित इंटेकवेल से अधिक गहराई तक पानी उठाने के लिए अप्रोच केनाल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्य में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा बांध में गीली मिट्टी की अधिकता होने से मशीनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मानव श्रम से अप्रोच बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।