24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठण्ड से ठिठुरते लोगों की मदद कर रहे युवा,  किया सेवाकार्य

जरूरतमंदों, श्रमिकों के परिवार को दे रहे गर्म कपड़े

2 min read
Google source verification
seoni

friendship

सिवनी. एनएच सेवन पर स्थित ग्राम पंचायत बंडोल में 4 वर्षों से वस्त्र अर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जो कि जरूरतमंदों, श्रमिकों के लिए चलाया जा रहा है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए गूंज एक आवाज एक प्रयास संस्था के सदस्यों व बंडोल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ 129 कपड़ों का दान किया गया।
सेवा के इस अभियान की पहल करने वाले युवा आयुष चौहान ने बताया कि बंडोल व आस-पास गांव में स्टोन क्रेशर हैं। यहां कार्य करने वाले श्रमिकों और उनके परिवार की महिलाओं, बच्चों को इन दिनों ठण्ड में गर्म कपड़ों की कमी से ठिठुरना पड़ता है। इनकी स्थिति को देखकर यह अभियान शुरु किया गया था।
इस अभियान से जुड़े युवाओं के द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए घर-घर जाकर लोगों से सहयोग के रूप में कपड़े लिए जाते हैं। इस तरह वर्तमान में ऊनी कपड़े जो कि लोग खरीदने में असमर्थ हैं, उनकी मदद की जा रही है।
बंडोल में किए जा रहे इस सेवा कार्य में हिमांशु रजक, सौरभ बघेल, शिवम पांडेय, आदित्य बरमैया, प्रताप परते, बिज्जू, तरुण चौबे, रितिक बंदेवार सहित अन्य युवा उपस्थित रहे और इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की। युवाओं ने बताया कि ग्राम क्षेत्र में यह अभियान जारी है। नागरिक इस सेवाभावी कार्यों में सहयोगी बन सकते हैं।
कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुआ कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लखनादौन की रेड रिबन इकाई द्वारा शुक्रवार को एड्स दिवस के अवसर पर लखनादौन महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एनएसएस छात्र एवं छात्रा इकाई रेड रिबन क्लब के सदस्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा रैली निकाली गई।
एड्स के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। ताकि समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
शासकीय चिकित्सालय लखनादौन से आई टीम के द्वारा एड्स के कारण एवं बचाव के सम्बंध में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. जीएल तलवरे ने कहा कि एड्स की जानकारी ही बचाव है। जागरुकता कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय सिंह कुसरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बीसी उके, प्रो. पीडी डहेरिया, डॉ. आरएस डहेरिया, डॉ. अजय बघेल, वेदप्रकाश सरवैया, रत्नेश सैनी, निधि हिरकने, नीलेश गोल्हानी, अनिल मरकाम, आलोक तिवारी, सुनील बर्मन, विजय परस्ते व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर निकली रैली
अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर लखनादौन के सिविल अस्पताल द्वारा नर्स, छात्राओं व नर्सिंग शिक्षकों ने मिलकर पूरे लखनादौन के प्राइवेट व सरकारी संस्थाओं में पहुंचकर एड्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी व सुरक्षा से संबंधित सावधानियां भी बताई गई।
एड्स के प्रति जागरूकता एवं उससे बचाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार 251 रुपए दिनेश ठाकुर, द्वितीय 151 रिया चंद्रवंशी एवं तृतीय पुरस्कार 101 रुपए निधि सोनी को प्रदान किया गया। साथ ही सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शासकीय सेवक अभय पारासर, महिमा भवेदिया, प्रीति पुरोहिता, हेमंत साहू व अन्य की उपस्थिति में जनहित रैली का आयोजन किया गया।