शहडोल. जैतपुर थाना में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी में बताया गया कि एएसआई विजय बुंदेला ने ग्राम कदौड़ी निवासी शिवम साहू को केस में फंसाने का दबाव बनाकर 10 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत शिवम साहू ने लोकायुक्त से की थी। सोमवार को एएसआई रिश्वत के पैसे लेने जैतपुर से शाम को कदौड़ी गांव पहुंचा था। इसी दौरान पीडि़त के घर के पास रिश्वत लेते एएसआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो पकड़ लिया। आरोपी को लेकर शहडोल के सर्किट हाउस पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि एएसआई विजय बुंदेला पीडि़त को छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा था। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त रीवा के एसपी गोपाल ङ्क्षसह धाकड़ ने किया, जिसके बाद टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्रवाई में प्रमेंन्द्र कुमार निरीक्षक, राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक सहित 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की।बताया गया है कि एएसआई की शिकायत पहले भी विभाग के वरिष्ट अधिकारियों से हुई थी, लेकिन विभाग की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं की गई।