
बारात में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 13 लोग बीमार
शहडोल- शहर से सटे सिंहपुर गांव के समीप करूआताल गांव में बारात के बाद फूड पाइजनिंग के कहर से 13 लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए। सभी मरीज एक ही परिवार के हैं। इसमें एक दर्जन से ज्यादा मरीज उल्टी दस्त के हैं और कुछ मरीजों को बुखार है। बताया गया कि 29 अप्रैल को साहू परिवार से बारात गई थी और वापस लौट के आने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई। एक के बाद एक अचानक एक ही परिवार को लोग बीमार होने लगे, मंगलवार को अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गए। इसकी जानकारी एंबुलेंस 108 को दी गई।
सूचना मिलते ही टीम तुरंत आनन फानन में वहां पहुंची, वहां जाकर देखा तो एक नहीं बल्कि कई मरीज थे, तुरंत कई मरीज होने के चलते स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। सीएमएचओ डॉ राजेश पांडेय ने तत्काल गांव में टीम भेजी और इलाज शुरू कराया।
इसके बाद मरीजों को सिंहपुर और शहडोल अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सीएमएचओ के अनुसार 13 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। बारात से लौटने के बाद मरीजों की हालत बिगड़ी है। कई महिलाओ को फूड पाइजनिग हुई है।
-----------------------------
बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
शहडोल- बुढ़ार शहडोल हाइवे में कटकोना गांव के नजदीक एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धनपुरी निवासी रामदास महोबिया शादी समारोह में शामिल होने के लिए उमरिया गए थे तभी लौटते वक्त हादसा हुआ। बताया गया कि कटकोना गांव के नजदीक बाइक पेड़ से जा टकराई। इस दौरान युवक के सिर और पैर में गंभीर चोट आई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई। बताया गया कि बाइक अनियंत्रित होने की वजह से सड़क किनारे उतर गई थी अैार पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Published on:
02 May 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
