मृत लोगों के शव पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भेजे गए हैं।
शहडोल। एमपी के शहडोल में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. यहां बंद पड़ी खदान में चोरी की नीयत से घुसे लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस जांच के बाद मौत की असल वजह बताने की बात कह रही है.
SECL की बंद धनपुरी यूजी माइन में यह हादसा हुआ- पुलिस ने बताया कि बंद पड़ी खदान में कबाड़ व कोयला चोरी करने गए 4 लोगों की मौत हो गई. SECL की बंद धनपुरी यूजी माइन में यह हादसा हुआ. यहां कबाड़ व कोयला चोरी की घटनाएं होती रहीं हैं. इसी के दौरान गुरुवार रात 4 लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल पर राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा के शव मिले हैं जबकि एक की हालत गंभीर है।
इन सभी की जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौत हुई. देर रात की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. धनपुरी थाना क्षेत्र की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइंस में यह दुर्घटना हुई। एसईसीएल सोहागपुर की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धनपुरी पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
धनपुरी थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने बताया कि रात में बंद कोयला खदान में 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद ही मौत का असल कारण सामने आएगा।