नगर में निकाली 51 मीटर लंबी चुनी यात्रा
शहडोल. हिन्दु नववर्ष व चैत्र नवरात्र के अवसर पर शनिवार को विश्व हिन्दु परिषद मातृशक्ति, दुर्गा वाहनी शहडोल द्वारा नगर में चुनरी यात्रा निकाली गई। मातृशक्तियां 51 मीटर चुनरी हाथ में पकड़े हुए नगर के मां शारदी काली मंदिर पौनांग तालाब से पैदल चलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विराटेश्वरी मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद माता को चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान बड़ी तादाद में मातृशक्तियां शामिल रही।