अनूपपुर/ अमरकंटक। नगर निकाय अमरकंटक में बुधवार को 16 मतदान केन्द्रों पर 77 फीसदी मतदाताओं ने मत की आहूति दी है। 15 वार्ड के लिए बनाए गए 16 मतदान केन्द्रों शांतीपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। जिसमें मतदाताओं की कुल 5191 से 3999 मतदाताओं ने अपने मतों की आहूति दी। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2457 में से 1912 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें उनकी 77.81 फीसदी मत रहे। जबकि कुल 2734 पुरूष मतदाताओं में 2087 पुरूष मतदाताओं ने 76.33 प्रतिशत के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड क्रमांक 1 से 15 के जालेश्वर, वैतरणी, गांधी, कोटाजूयाम, विवेकानंद, गुम्माघाटी, कपिलधारा, कपिलासंगम, मार्कडेय, मैकल, इंदिरा, रेवा, टिकरीटोला, नर्मदा, सोनमुड़ा के सभी 1 अध्यक्ष पद के साथ 15 पार्षद पद के लिए खड़े उम्मीदवारों की किस्म ईवीएम मशीनों में बंद हुई। जिनकी मतगणना 7 जनवरी की सुबह की जाएगी। जबकि विजयी उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा 9 जनवरी को की जाएगी।