23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरकंटक चुनाव में 77 फीसदी मत की आहूति, पहली बार पेपरलेस चुनाव 

1 अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों के जीत की किस्मत ईवीएम मशीनों में हुई बंदठण्ड के चलते दोपहर 12 बजे के बाद एकाएक बढ़ा मतदान 

3 min read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Jan 04, 2017

election photo

election photo

अनूपपुर/ अमरकंटक। नगर निकाय अमरकंटक में बुधवार को 16 मतदान केन्द्रों पर 77 फीसदी मतदाताओं ने मत की आहूति दी है। 15 वार्ड के लिए बनाए गए 16 मतदान केन्द्रों शांतीपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। जिसमें मतदाताओं की कुल 5191 से 3999 मतदाताओं ने अपने मतों की आहूति दी। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2457 में से 1912 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें उनकी 77.81 फीसदी मत रहे। जबकि कुल 2734 पुरूष मतदाताओं में 2087 पुरूष मतदाताओं ने 76.33 प्रतिशत के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड क्रमांक 1 से 15 के जालेश्वर, वैतरणी, गांधी, कोटाजूयाम, विवेकानंद, गुम्माघाटी, कपिलधारा, कपिलासंगम, मार्कडेय, मैकल, इंदिरा, रेवा, टिकरीटोला, नर्मदा, सोनमुड़ा के सभी 1 अध्यक्ष पद के साथ 15 पार्षद पद के लिए खड़े उम्मीदवारों की किस्म ईवीएम मशीनों में बंद हुई। जिनकी मतगणना 7 जनवरी की सुबह की जाएगी। जबकि विजयी उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा 9 जनवरी को की जाएगी।

हालांकि बुधवार की सुबह 7 बजे से शाम5 बजे तक सभी 16 मतदान केन्द्रों पर होने वाली मतदान सुबह की अपेक्षा दोपहर में अधिक रही। जबकि सुबह में ठंड के कारण मतदान का प्रतिशत लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर प्रति घंटे में 5-7 फीसदी से लेकर 10 फीसदी के बीच रही। वहीं सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच कुछ मतदान केन्द्रों पर 45-55 फीसदी तक मतदान होने की खबर रही। इनमें शाम 5 बजे तक बूथ क्रमांक 3 वार्ड क्रमंाक 2 में सर्वाधिक मतदान 738 मतदाताओं में से 508 मत पड़े। जिसमें महिला 262 तथा पुरूष 246 मत रहा। जबकि वार्ड क्रमांक 11 में कुल मतदाता 583 में से 456 मतदान के लिए बटन दबे। इनमें महिला 181 तथा पुरूष 275 रहा। चुनाव के दौरान लगभग प्रत्येक बूथों में महिलाओं सहित पुरूष मतदाताओं की कतारें मतदान के लिए उत्साहित रही।

पहली बार पेपरलेस निकाय का मतदान
अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगरीय निकाय में अध्यक्ष सहित पार्षदों के लिए हुए आम चुनाव में यह जिले के लिए पहली बार पेपरलेस निर्वाचन रहा। इसके पूर्व अगर अध्यक्षों के लिए ईवीएमों का उपयोग हुआ तो पार्षदों के लिए बॉयलेट बॉक्स का प्रयोग रहा, लेकिन यह पहला मौका है जहां अध्यक्ष सहित पार्षदों के चुनाव ईवीएमों के माध्यम से पूर्ण किए गए हैं।

महिलाओं का प्रतिशत रहा सर्वाधित
अमरकंटक नगरीय निकाय चुनाव में 4 जनवरी को हुए अध्यक्ष व पार्षदों के मतदान में महिलाओं का आंकड़ा सर्वाधिक रहा। जिसमें कुल महिला मतदाता 2457 में से 1912 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पुरूषों के कुल 2734 में से 2087 मतदाताओं ने मत डाले। इसमें पुरूष फीसदी 76.33 रहा जबकि महिलाओं का आंकड़ा सवा फीसदी बढ़कर 77.81 प्रतिशत रहा।

दो बूथों पर ईवीएम मशीनों में आई खराबी
नगर निकाय अमरकंटक के लिए बुधवार की सुबह आरम्भ हुए मतदान के दौरान दो बूथों पर मॉकपॉल के उपरांत ईवीएम मशीनों ने मतदाताओं का साथ छोड़ दिया। इनमें वार्ड क्रमांक 6 के बूथ क्रमांक 7 पर वोटिंग आरम्भ के एक घंटा उपरांत ईवीएम खराब हो गया। उस दौरान ईवीएम में लगभग 64 मत डाले जा चुके थे। जबकि वार्ड क्रमांक 13 के बूथ पर भी ईवीएम ने चंद समय बाद कार्य करना बंद कर दिया। इसके अलावा अन्य बूथों पर शुरूआती समय में ही ईवीएम में कुछ न कुछ तकनीकी खराबी बनती रही, जिसे तकनीकि शाखा द्वारा सुधार कर नियमित मतदान कराया गया।

बस प्रतीक्षालय को बना दिया अस्थायी बूथ केन्द्र
एक ओर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान 16 बूथों में 15 बूथ नगरीय क्षेत्र में बनाए गए, वहीं वार्ड क्रमांक 1 के बूथ क्रमांक 2 को नगरीय क्षेत्र से 6 किलोमीटर दूर जालेश्वर धाम चौराहा स्थित बस प्रतीक्षालय को बनाया गया। जहां चोरों ओर वनीय क्षेत्र के साथ सुनसान मार्ग रहा। बताया जाता है कि यहां तीन गांवों जालेश्वर, फर्री सेमर, व भुंडाकोना के लिए 92 मतदाता थे, जिनमें महिला 47 तथा पुरूष 45 मतदाता रहे। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि इसके बाद भी भुंडाकोना जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह दूरी अब भी 8 किलोमीटर दूर थी। जबकि जालेश्वर के लिए 1 किलोमीटर तथा फर्रीसेमर के लिए 1से डेढ़ किलोमीटर का फासला रहा।

सुबह 7 बजे से सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान आरम्भ करवा दिए गए थे। शाम तक सम्पन्न हुए मतदान में लगभग 77 फीसदी से अधिक मतदान डाले गए। ईवीएम से मतगणना 7 जनवरी को होगी। सभी मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुए।
अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी पुष्पराजगढ़।

ये भी पढ़ें

image