
7th Regional Industry Conclave Shahdol: मध्य प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गुरुवार को राजा विराट की नगरी शहडोल में होगी। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चार हजार से ज्यादा प्रतिभागी और दो हजार से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। लगभग 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव की उम्मीद है। सीएम डॉ. मोहन यादव 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
इन इकाइयों में 570 करोड़ का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। टोरेंट पॉवर की ओर से 1600 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहेंगे।
शहडोल को राजा विराट की नगरी कहा जाता है। अज्ञातवास के समय पांडव आए थे। यहां शानदार नकाशी वाला विराट मंदिर नाम से भगवान शिव का मंदिर है।
कोयला, पानी, वन संपदा का भंडार। उद्यमियों की रुचि पावर प्रोजेक्ट, कोल माइंस, वन उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और गैस आधारित उद्योगों में।
उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व।
शहडोल: सरसी आईलैंड।
अनूपपुर: अमरकंटक।
जिला - हेक्टेयर
शहडोल - 2074.578
अनूपपुर - 2061.823
उमरिया - 2659.315
कुल - 6797.716
Updated on:
16 Jan 2025 09:59 am
Published on:
16 Jan 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
