
93 mm of rain in 24 hours in the district
शहडोल. पिछले तीन दिनों से मौसम के बदले मिजाज से सोमवार को जिलेवासियों ने कुछ राहत महसूस की है। जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 93 मिलीमीटर और औसत 15.5 मिलीमीटर बारिश हुई।जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को आकाश में बादल तो छाए रहे, मगर बारिश नहीं हुई। साथ ही दोपहर में भी लोगों ने ठंड महसूस की। पिछले 24 घंटे में जैतपुर, बुढार और सोहागपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। जबकि जयसिंहनगर में तीन मिलीमीटर तो ब्यौहारी में बारिश का आंकड़ा शून्य रहा। जैतपुर क्षेत्र में 30 मिलीमीटर, बुढ़ार क्षेत्र में 29 मिलीमीटर और सोहागपुर क्षेत्र में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
रबी फसलों का 36 फीसदी बांकी है बोनी
93.61 हजार हेक्टेयर में रबी फ सलों की बोनी लक्ष्य परंतु अभी सिर्फ 59.90 हेक्टेयर भूमि पर हुई है बोनी
शहडोल. जिले में रबी फ सल की बोनी का कार्य 36 फीसदी बांकी है। जबकि आगामी 25 दिसम्बर तक सौ फीसदी बोनी हो जाना चाहिए। गौरतलब है कि जिले में रबी फसलों की बोनी का लक्ष्य करीब 93.61 हजार हेक्टेयर में रखा गया है। जिसमें अभी तक महज 64 फीसदी बोनी का कार्य हो पाया है। इधर खरीफ की मुख्य फसल धान की गहाई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिले में सबसे अधिक बोनी का रकबा गेहूं का है।
Published on:
16 Dec 2019 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
