17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रहा 50 बेड का क्रिटिकल ब्लॉक, आईसीयू सहित आवश्यक जांच सुविधाएं होंगी उपलब्ध

क्रिटिकल मरीजों को भर्ती कर किया जाएगा इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रहा 50 बेड का क्रिटिकल ब्लॉक, आईसीयू सहित आवश्यक जांच सुविधाएं होंगी उपलब्ध

मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रहा 50 बेड का क्रिटिकल ब्लॉक, आईसीयू सहित आवश्यक जांच सुविधाएं होंगी उपलब्ध

शहडोल. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल ब्लॉक तैयार कराया जा रहा है। इस क्रिटिकल ब्लॉक में क्रिटिकल मरीजों को त्वरित इलाज मुहैया कराने समुचित संसाधन व सुविधाएं मुहैया होंगे। अस्पताल पहुंचने के साथ ही ऐसे मरीजों को यह शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसका मरीजों को त्वरित लाभ मिलेगा। क्रिटिकल ब्लॉक के लिए स्थल चयन कर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इसके बनने के साथ ही आवश्यक संसाधन व सुविधाएं भी प्रारंभ कर दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार यह क्रिटिकल ब्लॉक 50 बिस्तरीय होगा। इसमें आईसीयू सहित अन्य आवश्यक जांच, एक्स-रे व प्रारंभिक इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके शुरू होने से शहडोल सहित संभाग के तीनों जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा।

इन मरीजों का होगा इलाज

मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयार हो रहे क्रिटिकल ब्लॉक में मरीजों के इलाज के साथ ही जांच की सुविधा भी होगी। यहां एक्सीडेन्टल, हार्ट अटैक से संबंधित मरीज व प्रसूताओं के क्रिटिकल केसों को त्वरित भर्ती कर आवश्यक उपचार मुहैया कराने के प्रयास होंगे। मेडिकल कॉलेज चिकित्सक के साथ ही नर्सिंग स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इस क्रिटिकल ब्लॉक के प्रारंभ हो जाने से गंभीर मरीजों के इलाज में देरी नहीं होगी।

इनका कहना है

मेडिकल कॉलेज परिसर में एनएचएम के माध्यम से 50 बिस्तरीय क्रिटिकल ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। इसके प्रारंभ होने से गंभीर मरीजों को त्वरित जांच व इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज चिकित्सक के साथ ही नर्सिंग स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

डॉ. मिलिन्द शिरालकर, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल