शहडोल

ऐंताझर के जंगल पहुंचा चार हाथियों का झुंड, पंडरिया हाइवे पर आने से रोका आवागमन

दिन भर वन विभाग, पुलिस व विद्युत विभाग की टीम करती रही निगरानी

2 min read
Jul 15, 2025

दिन भर वन विभाग, पुलिस व विद्युत विभाग की टीम करती रही निगरानी
शहडोल. विचारपुर से हाथियों का झुंड सोमवार की सुबह मुख्यालय से 5 किमी. दूर ऐंताझर बीट के जंगल में पहुंच गया। हाथियों की आने की जानकारी लगते ही ग्रामीण दहशत में आ गए और देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। भीड़ को देखते हुए वन विभाग की टीम ने ङ्क्षसहपुर पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश देते हुए दूर रहने की अपील की। चार हाथियों का मूवमेंट पूरे दिन फतेपुर के आसपास बना रहा है। सुबह से शाम तक बीच-बीच में हाथी जंगल से निकलकर पथखई मार्ग के लिए आगे बढऩा चाह रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के हल्ला गोहार को सुनकर हाथी फिर जंगल में घुस गए। यह क्रम दिन भर चलता रहा।

विचारपुर से पहुंचे ऐंताझर के जंगल

वन विभाग की टीम ने बताया कि विचारपुर में हाथियों का झुंड रात करीब 10.30 बजे से आगे बढऩे के लिए सक्रिय हुआ, पहले नर्सरी के मेन गेट से चुनिया की तरफ बढ़े लेकिन ग्रामीणों ने पटाखा फोडकऱ डायवर्ट कर दिया, जिससे हाथी फिर नर्सरी में घुस गए। रात करीब 12 बजे नर्सरी की बांउड्री को तोड़ते हुए निकले और पचगांव के मझौली तिरहा से तिवारी बाबा मंदिर होकर बैगान टोला पहुंचे और यहीं से ऐंताझर के जंगल में तडक़े 3.30 बजे प्रवेश कर गए।

कुछ देर के लिए आवागमन किया बंद

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के झुंड के आगे नहीं बढऩे का प्रमुख कारण है कि ग्रामीण पटाखे फोडकऱ व हल्ला गोहार कर उनका रास्ता मोड़ देते हैं। सोमवार को दो से तीन बार हाथी ऐंताझर के जंगल से निकलकर मेन रोड पर आए और सिंहपुर पथखई की ओर करीब 200 मीटर से ज्यादा आगे बढ़ गए थे, कुछ देर के लिए आवागमन भी बंद करना पड़ा, लेकिन ग्रामीणों ने आगे नहीं जाने दिया, जिससे वह जंगल में चले गए।
इनका कहना
वन विभाग की टीम बीते चार दिनों से लगातार हाथियों पर अपनी नजर बनाए हुए है। हाथियों ने अभी तक किसी भी प्रकार बड़ा नुकसान नहीं किया है। हाथी दिन भर ऐंताझर के जंगल व आसपास अपना डेरा जमाए हुए हैं, क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है।
रामनरेश विश्वकर्मा, रेंजर शहडोल

Published on:
15 Jul 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर