17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिरसा मुण्डा जयंती पर एक जुट हुआ समाज

आगे जानिए कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ ?

2 min read
Google source verification
A mobilized society on Birsa Munda Jayanti

A mobilized society on Birsa Munda Jayanti

शहडोल- बिरसा मुण्डा जयंती के 142वें में जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को कोल जनजातीय विकास संस्थान द्वारा अनूपपुर विधायक व संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम लाल रौतेल की अगुवाई में नगर में विशाल रैली निकाली गई। रैली स्थानीय सरस्वती विद्यालय प्रांगण से निकाली गई जो कि लोक निर्माण विभाग के सामने से होते हुये जयस्तंभ चौक से बाईपास पहुंची जहां से वापस जयस्तंभ चौक से राजेन्द्र टाकीज होते हुये वापस सरस्वती विद्यालय पहुंची। जहां कोल समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने बिरसा मुण्डा के बलिदान के इतिहास व उनके द्वारा आदिवासी समाज के लिये किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सम्मेलन में आये समाज के लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार हमारे लिये कई योजनायें संचालित कर रही है। लेकिन इनका लाभ अभी वास्तविक रूप में हमे नही मिल पा रहा है। समाज के लोगो का विकास हो व उन्हे योजनाओं का लाभ मिले व कोल समाज भी उभरकर सामने आये इसी मंशा से संगठन की आवश्यक्ता महसूस हुई है। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर, ब्लाक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगो को जोडऩे की पहल होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि हमारे समाज का विकास तभी होगा जब सरकार में हमारे समाज की भागीदारी होगी।

हमारा समाज आज भी बहुत पीछे है। इसे सशक्त बनाने के लिये जन जागरुकता संदेश फैलाने का काम किया जायेगा व अपने समाज को आगे लाने की दिशा में प्रयास होंगे। हम सभी एक जुट होकर अपने समाज के विकास की लड़ाई लडेंगे तभी हम आगे बढ़ पायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय प्रताप सिंह, जयसिंहनगर विधायक प्रमिला सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मीरा कोल, रमेश कोल, बाल किशोर, अशोक कोल, समय लाल कोल, गीता कोल समेत समाज के अन्य लोग मोजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर समाज की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं जनपद पंचायत गोहपारू के करुआ से आये समाज के लोगो ने पारंपरिक शैला नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल भी अपने आप को नहीं रोक पाये और वाद्ययंत्र बजाने के साथ ही उन्होने भी समाज के लोगो के साथ शैला नृत्य में अपनी सहभागिता निभाई।