6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टचार की भेंट चढ़ा नदी पर बना पुल, निर्माण के चार दिन बाद ही टूटकर नदी में बहा

-भ्रष्टचार की भैंट चढ़ा नदी पर बना पुल-चार दिन में धंसक गया निर्माणाधीन पुल-ईई ने एक माह पहले की थी साइट विजिट-स्लैब न ढालने लिखित में दिए थे आदेश

2 min read
Google source verification
News

भ्रष्टचार की भेंट चढ़ा नदी पर बना पुल, निर्माण के चार दिन बाद ही टूटकर नदी में बहा

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बारिशें शुरु होने से ऐन पहले नदी पर बना एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बता दें कि, यहां ईई ब्रिज कार्पोरेशन के लिखित आदेश के बाद भी मातहतों ने मनमानी की और निर्माणाधीन पुल का स्लैब ढाल दिया, जिसका परिणाम ये हुआ कि, चार दिन बाद ही स्लैब धंसककर नदी में जा गिरा। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से ठेकेदार की कई निर्माण सामग्री भी बह गई। वहीं एक क्रेन भी नदी में समा गई।


आपको बता दें कि, ये घटना जिले के नवलपुर-धनगवां मार्ग में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल की है। जहां मंगलवार को चार दिन पहले ही ढाला गया पुल का स्लैब धंसक गया। बताया जा रहा है कि, 28 मई को ईई ब्रिज कार्पोरेशन ने साइट विजिट की थी। इस दौरान उन्होने स्लैब ढालने से मना किया था। ईई का कहना था कि, बारिश का रिस्क है। इस संबंध में उन्होने लिखित आदेश भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें- पाइपलाइन बिछाते समय जमीन में धंसे दो मजदूर, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर


अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत

इस बीच 30 मई को आदेश जारी करे वाले संबंधित अधिकारी का ट्रांसफर हो गया। बताया जा रहा है कि, ईई के ट्रांसफर के बाद विभागीय अधिकारी और ठेकेदार ने मिलीभगत करते हुए आनन-फानन में 16 जून को स्लैब ढलवा दिया, जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार की सुबह पूरा का पूरा स्लैब बीच नदी में गिर गया। हालांकि, इलाके के लोगों का कहना है कि, गनीमत ये रही कि, जो होना था वो निर्माण के बीच ही हो गया। क्योंकि, अगर यही हादसा पुल के शुरु होने के बाद होता, तो इसमें जान का नुकसान होने की भी संभावनाएं बढ़ जातीं।


निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बहा

आपको बता दें कि, पुल का स्लैब गिरने के कारण सिर्फ स्लैब का नुकसान ही नहीं हुआ, बल्कि इसके साथ ही, निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के साथ साथ जरूरी सामग्री भी नदी में बह गई, जिसका खामियाजा ठेकेदार को मुगतना पड़ रहा है।