शहडोल. जिले की तीनों विधानसभा ब्यौहारी, जयसिंहनगर एवं जैतपुर अंतर्गत हुए मतदान के उपरांत रविवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना कार्यक्रम संपन्न हुआ।मतगणना के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही।सम्पूर्ण मतगणना स्थल को आउटर कार्डन, मध्य कार्डन, इनर कार्डन, मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था और रिजर्व बल में बांटकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई थी। मतगणना के दौरान 5 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 11 निरीक्षक, 86 उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक व आरक्षक 249 के साथ ही होमगार्ड समेत लगभग 450 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मतगणना ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मैदानी अमले के साथ मौजूद रहे। एसपी ने सभी अधिकारियों को समझाइश देकर मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में ब्रीफ किया गया। इसके अलावा राजनीतिक दलों के माध्यम से निकाली जाने वाले जूलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पृथक से पुलिस बल लगाया गया।