शहडोल। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना में पदस्थ एक हवलदार पशु तस्करों के साथ तस्करी करा रहा था। यहां तक की हवलदार वाहन के आगे आगे रैकी भी कर रहा था और पुलिस से मिलने वाले प्वाइंट की जानकारी तस्करों तक पहुंचा रहा था। एसपी अनूपपुर ने हवलदार को निलंबित कर दिया है। टीआई एलडी सिंह ने बताया कि हाल ही में पशु तस्करों के निकलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद नाकाबंदी कर दी गई थी। इसके बाद पशु तस्कर नदी के समीप टकराते हुए तेज रफ्तार से बघेल पेट्रोल पंप भालूमाड़ा की ओर निकल गए थे।