
यूजीसी से छह वर्ष पहले मिल चुकी है स्वीकृति, फिर भी खिलाडिय़ों का सपना अधूरा
शहडोल. जिले के तीन महाविद्यालयों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए यूजीसी द्वारा इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की सौगात दी थी। जिसके लिए लगभग 70-70 लाख की राशि भी स्वीकृत की थी। इंडोर स्पोटर््स काम्पलेक्स की सौगात मिलने से खिलाड़ी छात्रों में खुशी थी कि उन्हे एक अच्छी सौगात मिली है। जहां वह प्रेक्टिस कर अपनी खेल गतिविधियों को और भी बेहतर कर सकेंगे। उनका यह सपना अभी तक साकार नहीं हो पाया है। इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण में बजट की अनुपलब्धता रोड़ा बन रही है। जिसके लिए निर्माण एजेंसी के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी पत्राचार किया गया लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। खिलाडिय़ों ने भी अब उम्मीद छोड़ दी है। जिले के उक्त तीनो महाविद्यालयों में इंडोर स्पोटर््स काम्पलेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो महाविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी सौगात होगी। इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यहां आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं से भी छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।
इन तीन कॉलेजों में तैयार होना था स्टेडियम
जिले के तीन महाविद्यालयों को यूजीसी द्वारा इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की सौगात दी गई थी। जिसमें पं. शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय, शासकीय इंन्दिरा गांधी कन्या महाविद्यालय व शासकीय कॉलेज बुढ़ार को शामिल किया गया था। यहां लगभग 70-70 लाख से निर्माण कार्य कराया जाना था। जिसमें से 35-35 लाख रुपए निर्माण एजेंसी को प्रदान किए गए। उक्त राशि से जितना निर्माण होना था वह संबंधित एजेंसी द्वारा कराया गया। इसके बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया। तब से लेकर अभी तक वही स्थिति बनी हुई है।
स्पोटर््स कोर्स संचालित, नहीं है इंडोर स्टेडियम
पं. शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय अब विश्वविद्यालय में अपग्रेड हो चुका है। यहां दो वर्ष से शारीरिक शिक्षा एवं खेल में स्नातक कोर्स का संचालन भी हो रहा है। जिसमें बीपीईएस के 130 छात्र व लगभग 40 छात्रा योगा के अध्ययनरत हैं। ऐसे में इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स उपलब्ध होने से सबसे ज्यादा फायदी बीपीईएस के छात्रों को मिलता। अभी तक छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। जबकि यहां निर्माणाधीन इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए टेबिल टेनिस कोर्ट तैयार कराया जा रहा है। साथ ही जिम नास्टिक व अन्य खेल गतिविधियों का संचालन किया जा सकता है।
इनका कहना है
इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण से छात्रों को लाभ मिलेगा। जितना बजट उपलब्ध कराया गया था उसके आधार पर कार्य कराया गया है।
आदर्श तिवारी, प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल।
Published on:
21 Nov 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
