शहडोल. अनूपपुर जिले के बर्री गांव में एक प्रधान आरक्षक क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अपने अन्य साथियों के साथ वसूली कर रहा था। पुलिसकर्मी ने गांजा बेचने का आरोप लगाकर बर्री गांव से एक युवक को उठाकर सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद छोडऩे के एवज में 15 हजार रुपए की मांग करने लगा। युवक कुछ नकदी देकर किसी तरह घर पहुंचा और मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पुलिसकर्मी सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार वारदात 25 दिसंबर की देर रात की है। टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिसकर्मी दीपक मिश्रा ने कोतवाली के बर्री गांव निवासी रामप्रसाद राठौर को अपने साथियों के साथ मिलकर साथ ले गया था। इसके बाद गांजा प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।