
सहकारी समिति प्रशासक से पूछे चन्नौड़ी में किसानों से क्यों नहीं हुई 4 हजार क्विंटल धान की खरीदी
शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने समय-सीमा की बैठक में उपायुक्त सहकारिता शकुन्लता ठाकुर को निर्देश दिए कि चन्नौड़ी सहकारी समिति प्रशासक को कारण बताओं नोटिस जारी कर उन तथ्यों को पूछा जाएं जिनके कारण चन्नौड़ी में 4 हजार क्विंंटल धान किसानो से नही खरीदा जा सका। कलेक्टर ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि यह तय करें कि सहकारी समितियों के प्रशासक उस सेक्टर के नोडल अधिकारी न बनाएं जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों की मैपिंग, आदर्श मतदान केन्द्रों का निर्माण, मतदाता सूची का अपडेशन एवं प्रशिक्षण संबंधी तैयारियां पूर्ण कर लें, जिससे निर्वाचन में किसी प्रकार की समस्या न आएं। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान ऑनलाइन की समीक्षा के पूर्व सभी विभाग प्रमुख 2 फरवरी 2021 के एजेण्डानुसार अपने विभाग से संबंधित जानकारी तैयार कर लें। सीएम ऑनलाइन लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम ऑनलाइन लंबित प्रकरणो का निराकरण लेवल-1 पर कर दिया जाएं और 260 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणो का निराकरण जॉच कर तत्काल निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि एफआरसी में लंबित प्रकरणों को डीएलसी में भेजना सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने गौषाला निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गौशाला निर्माण एवं चारागाह निर्माण की कार्यवाही एक साथ की जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कम से कम 15 दिवस में सचिव एवं पटवारियों की बैठक लेकर समीक्षा भी करें। शासकीय कार्यालयों की भूमि में यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो उसे सूचीबद्ध कर लें। कलेक्टर ने खाद्य पदार्थ में मिलावटखोरी, अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन, ड्रग्स एवं शराब मफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एच.सी. धुर्वे, सीएमएचओ डॉ एम.एस. सागर, जिला विपणन अधिकारी व्ही.पी. तिवारी, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लरोकर, एलडीएम एससी मांझी, सहायक संचालक मत्स्य संतोष चौधरी, खनिज अधिकारी फरहत जहां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
02 Feb 2021 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
