15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बी टेक कम्प्यूटर साइंस व एम.टेक एक्जक्यूटिव इन माइनिंग के लिए एआइसीटीई से अप्रूवल का इंतजार

यूआईटी में नई ब्रांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

2 min read
Google source verification

शहडोल. यूआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में दो नई ब्रांच प्रारंभ करने की प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिक्षण सत्र 2024-25 से ही यूआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में नई ब्रांचों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इस सत्र में नई ब्रांचों के संचालन की आवश्यक प्रक्रिया अधर में लटक गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को इनमें प्रवेश के लिए अगले शिक्षण सत्र का इंतजार करना पड़ेगा। कॉलेज प्रबंधन की माने तो दोनों ब्रांच के संचालन के लिए एआईसीटीई से मंजूरी मिलना अभी शेष है। एआईसीटीई से मंजूरी के बाद ही ब्रांचो का संचालन संभव हो पाएगा।

नवंबर में करना था अप्लाई

कॉलेज प्रबंधन की माने तो नई ब्रांच प्रारंभ करने के लिए विश्वविद्यालय से स्वीकृति के साथ ही एआईसीटीई से एप्रूवल अनिवार्य है। इसके लिए नवंबर-दिसंबर माह में आवेदन करना होता था। नई ब्रांच प्रारंभ करने की घोषणा जनवरी माह में हुई थी। इसके बाद अन्य आवश्यक प्रक्रिया में भी समय लग गया। इसके चलते निर्धारित समय पर एआईसीटीई से एप्रूवल के लिए आवेदन नहीं किया जा सका।

दस वर्ष से संचालित हो रही दो ब्रांच

यूआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले लगभग 10 वर्ष से सिर्फ दो ब्रांच माइनिंग व मैकेनिकल का ही संचालन हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी नई ब्रांच खोले जाने की मांग रखी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जनवरी में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दो नई ब्रांच खोले जाने की घोषणा की थी। इसमें बी टेक कम्प्यूटर साइंस व एम.टेक एक्जक्यूटिव इन माइनिंग का संचालन किया जाना है। इसके लिए आरजीपीव्ही से स्वीकृति भी मिल चुकी है।

इनका कहना है
दो नई ब्रांच संचालित करने विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिल गई है। एआईसीटीई से एप्रूवल की नवंबर माह में होती है। इस वजह से इस शिक्षण सत्र में इनका संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। दोनों नई ब्रांचों का संचालन अगले शिक्षण सत्र से किया जाएगा।
डॉ. पंकज जैन, डायरेक्टर यूआईटी कॉलेज शहडोल