शहडोल

रेलवे के मिश्रित हाई स्कूल को मिला बेस्ट स्कूल का एवार्ड

स्कूल की प्राचार्य को डीआरएम ने सौंपी शील्ड

less than 1 minute read
Awarded Best School Award for Mixed High School of Railways

शहडोल. बिलासपुर में शुक्रवार को आयोजित 64 वें रेल सप्ताह समारोह बिलासपुर रेल मंडल के डीआएएम आर रामगोपाल द्वारा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के स्थानीय मिश्रित हाई स्कूल को डिवीजन का बेस्ट स्कूल का अवॉर्ड दिया गया। एवार्ड की शील्ड स्कूल की प्राचार्य श्यामा टिकनू को दिया गया। इस अवसर पर रेलवे विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रद्द रही उत्कल एक्सप्रेस
देरी से आई छह ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में शुक्रवार को हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही और छह ट्रेनें काफी देरी से आई। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे देरी से सुबह 2.55 बजे आई, रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर अपने निर्धारित समय रात 1.05 बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे देरी से सुबह 3.29 बजे पहुची। अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुण्ड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 12.22 बजे के स्थान पर डेढ़ घंटे बिलम्ब से रात 1.57 बजे आई। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.15 बजे के स्थान पर सवा दो घंटे देरी से सुबह 835 बजे पहुची। जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7.47 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे बिलम्ब से सुबह 11.21 बजे आई। हबीबगंज-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस डेढ़ घ्ंाटे देरी से आई।

Published on:
11 May 2019 07:10 am
Also Read
View All

अगली खबर