चुनाव के पूर्व शहडोल में पुलिस विभाग में सर्जरी करते हुए दो डीएसपी स्थानांतरित किए गए थे। इसके साथ ही आधा दर्जन टीआई को भेजा था। चुनाव के बाद सभी टीआई की वापसी हो गई है। चुनाव के पहले डीएसपी एसएस बघेल और बीपी पांडेय को शहडोल भेजा था। इसी तरह टीआई अशोक सिंह, महेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, सुंदरलाल बोरासी को शहडोल भेजा था। जिसमें सभी टीआई का चार माह के भीतर दोबारा ट्रंासफर हो गया है।