20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई-बहन के प्यार के बीच में बाधा नहीं बनेगा भद्रा नक्षत्र

राखी के त्योहार के लिए बाजार में चहल-पहल, तैयारियां जोरों पर

2 min read
Google source verification
shahdol

भाई-बहन के प्यार के बीच में बाधा नहीं बनेगा भद्रा नक्षत्र

शहडोल. इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का असर नहीं रहेगा। जिससे बहनों को अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस प्रकार एक लंबे समय बाद ऐसा मौका आया है जब सामान्य तौर पर सूर्याेदय से देर रात्रि तक पर्व के सभी विधान होंगे। गौरतलब है कि पूर्व में रक्षाबंधन पर भद्रा का असर होने से बाधाएं बनी रहती हैं और हर साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए भद्रा का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा और पंचक प्रारंभ हो जाएगा। पंचक में शुभ कार्य किए जाते हैं। श्रीमोहनराम मंदिर के पुजारी पं. लवकुश शास्त्री ने बताया है कि 26 अगस्त को सावन की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। जिसे धनिष्ठा और शत्मिषा नक्षत्र खास बना रहे हैं।
शुभ मुहुर्त
26 अगस्त : सुबह 7.43 से 12.28 बजे तक दोपहर 2.03 से 3.38 बजे तक यह समय रहेगा अशुभ
26 अगस्त : सुबह 5.13 से 6.48 बजे तक दोपहर 3.38 से 5.13 बजे तक

बाजार में रुद्राक्ष राखियों की ज्यादा डिमांड
इस बार राखी की करीब दो सौ दुकानें सजाई गई है। जहां व्यापारी प्रतिदिन प्रति दुकानदार दस से बारह हजार रुपयों का व्यापार कर रहा है। इस प्रकार नगर में इन दिनों प्रतिदिन राखी का लाखों का कारोबार हो रहा है। गौरतलब है कि एक दिन बाद 26 अगस्त का राखी का त्यौहार है और करीब 15 दिन पहले से ही सिटी के बाजार रंग-बिरंगे राखियों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी थी। पिछले कुछ दिनों से राखी बाजारों में नई राखियों की खरीदारी को लेकर काफी रौनक भी है। दुकानों में सबसे ज्यादा रुद्राक्ष राखियों की डिमांड है। इसके अलावा लुप्पी राखी का ट्रेंड मार्केट में है। इसकी खासियत है कि यह अभी तक बहनें सिर्फ भाइयों की कलाई पर ही राखी बांधती थीं, लेकिन अब भाभियों के लिए भी स्पेशल डिजाइन में राखियों का कलेक्शन आया है। राखी के पावन त्यौहार के लिए मार्केट में राखियों और रेशम के धागे के ढेरों डिजाइन भी आए हैं। शिमर राखी से लेकर रिमझिम राखी युवतियों को खासी पसंद आ रही है। राखी बाजार में बच्चों की राखियों के साथ भगवान की राखी भी मौजूद है। अमेरिकन डायमंड पॉलिश राखियां, मोती वर्क, लुंबा राखी, ननद भाभी राखी, गोटा फूल व भगवान की नई राखियां भी बाजार में पहली बार आई हैं। राखियों के व्यापारी ने बताया कि इस बार हैंडमेड राखियां काफी खास हैं। इनमें चंदन, रुद्राक्ष व तुलसी की हैंडमेड राखियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। साथ ही कोटेशन लिखी राखियां और ननद-भाभी राखी की मांग भी बढ़ी है। बच्चों के लिए खास बेनटेन डोरेमॉन छोटा भीम व मोटू-पतलू की राखियां भी बच्चों को लुभा रही है।