28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 से शहडोल तक आएगी बिलासपुर-पेन्ड्रा मेमू ट्रेन

प्रतिदिन चलेगी शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन, कई ट्रेनों के समय व ठहराव में किया गया बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification
train

Bilaspur-Pendra Memu train to reach Shahdol from 16

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-कटनी और बिलासपुर-अंबिकापुर रेलमार्ग की सात ट्रेनों के समय और स्टेशनों में बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी 16 सितम्बर से लागू होगा। इस संबंध में बिलासपुर मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार ट्रेन क्रमांक 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह छह बजे छूटती थी, जिसे बदलकर अब यह बिलासपुर से सुबह सात बजे छूटेगी। जबकि कटनी पहुंचने का समय पूर्ववत रहेगा। इस प्रकार यात्रियों को एक घंटे के समय की बचत होगी। ट्रेन क्रमांक 68740 बिलासपुर-पेंड्रा मेमू टे्रन का आगामी 16 सितम्बर से शहडोल तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह साढे छह बजे छूट कर शहडोल 10.50 बजे पहुंचेगी। जबकि पहले यह टे्रन बिलासपुर से सुबह साढ़े सात बजे छूटती थी। इसी तरह शहडोल-अंबिकापुर मेमू पेसेन्जर ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और इसके समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन पहले शहडोल से सुबह साढे नौ बजे छूटती थी, मगर 16 तारीख से यह शहडोल से सुबह 11.30 बजे छूटेगी और छह दिन की जगह अब सातों दिन इसका संचालन होगा। इसी तरह मनेन्द्रगढ-अंबिकापुर पेसेन्जर ट्रेन का नम्बर और रेक बदलेगा। यह ट्रेन मेमू रैक बनकर चलती है, मगर 16 से इसमें सामान्य रैक होंगे।