17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता को घर में घुसकर पीटने वाला गिरफ्तार

आपसी विवाद पर घर में की थी तोडफ़ोड़, परिजनों के साथ भी हुई थी मारपीट

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

crime news

शहडोल। शहर के घरौला मोहल्ला में भाजपा नेता के साथ घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, अंकुश शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक २० ने सोनू साहू, प्रतीक सिंह बघेल, नितिन चौरासिया और सद्दाम अली के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद दोबारा आरोपी सोनू साहू, प्रतीक सिंह बघेल,राजा साहू और सद्दाम अली ११ मार्च को अंकुश शर्मा के घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट कर तोडफ़ोड़ की। आरोपियों ने घर में बलवा करते हुए परिजनों के साथ भी मारपीट की थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी सद्दाम को जैन कॉलोनी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कार्रवाई में एसआई कुंदन मनेश्वर एएसआई कामता प्रसाद पयासी, निर्मल, मृगेन्द्र सिंह, संजय उपाध्याय, महेन्द्र पाल, लवकेश शुक्ला की भूमिका रही।