
प्राधनमंत्री कार्यक्रम लोगों को लाने के लिए आज शाम बसें होंगी रवाना
शहडोल. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार को लालपुर व पकरिया में प्रस्तावित है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचेंगे। जिनके लिए शहर से 300 बसों को लगाया गया है। जिले के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में यह बसें जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल करेंगी।कार्यक्रम समापन के बाद ग्रामीणों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। बस स्टैंड से 300 बसों के साथ ही अन्य जिले से आने वाले लोगों के लिए भी बस की सुविधा कराई गई है। जिसके लिए अलग-अलग जिले से बसों को लगाया गया है। इस प्रकार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कुल 1200 बसों कार्यक्रम के लिए लगाया गया है।
जिले में साढ़े चार सौ से 500 बसें
बसा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले से करीब साढ़े 4 सौ से 500 बस हंै। जिसमें में से करीब 150 बसों का संचालन किया जाता है। बाकी बसे रिजर्व में रहती हैं। जिन्हे अन्य कार्य के लिए उपयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 300 बसे भेजी जा रही है। जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने का
कार्य करेंगी।
यात्रियों को नहीं होगी असुविधा
शहडोल बस स्टैंड से हर रोज 2 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। जो जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित कटनी, बिलासपुर, रीवा, मन्द्रेगढ़, अमरंकटक, सतना, इलाहाबाद, नागपुर, सहित अन्य शहरों के लिए बस संचालित होती है। प्राधनमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी रूट की बसे प्रभावित नहीं होगीं। कीरीब 10 से 15 प्रतिशत बसें ही प्रभावित हो सकती है। जिसके स्थान पर अन्य कंपनी की बस लोग यात्रा कर सकेंगे। बस मालिकों के एक्सट्रा बसों को कार्यक्रम के लिए लगाया गया है।
हवाई पट्टी से दो किमी पहले पार्किंग
जिले के आसपास के क्षेत्रों के लिए बस आज शाम को रवाना हो जाएंगी जो सुबह लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी। लालपुर हवाई पट्टी से करीब दो किलो मीटर पहले बसों को पार्किंग की जाएगी। बस एसोसिएशन से मिली जानकारी में बताया गया कि कार्यक्रम के लिए 32 व 50 सीटर बसों को लगाया गया है जो जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अपनी सेवा देगी।
Published on:
26 Jun 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
