30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसिल रही शटल व बिलासपुर-भोपाल ट्रेन

बिलम्ब से आई छह ट्रेनें

2 min read
Google source verification
Cancellated shuttle and Bilaspur-Bhopal train

Cancellated shuttle and Bilaspur-Bhopal train

शहडोल. बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर सेक्शन में आवश्यक संरक्षा कार्य हेतु ब्लॉक के कारण संभागीय मुख्यालय में शनिवार को जहां एक ओर बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू और कटनी मुडवारा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रही और भोपाल-बिलासपुर ट्रेन नहीं आई। वहीं दूसरी ओर छह अन्य टे्रनें कई बिलम्ब से आई। जिससे संबंधित यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा प्रतिदिन आवागमन करने वाले स्कूल व कॉलेज के बच्चों, कर्मचारियों और व्यापारियों को भुगतना पड़ा। जिन्हे पहले से पता था तो वह बस व टैक्सियों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को गए और जिन्हे जानकारी नहीं थी तो वह रेलवे स्टेशन में आने बाद निराश होकर अन्य साधनों की तलाश करते नजर आए। देरी से आने वाली ट्रेनों की वजह से भी यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11.35 बजे के स्थान पर एक घंटा बिलम्ब से सुबह 12.30 बजे शहडोल आई। हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.45 बजे के स्थान पर चार घंटे देरी से सुबह 10.45 बजे शहडोल आई। इसी तरह चिरमिरी-चंदिया पेसेन्जर अपने निर्धारित समय दोपहर 12 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से दोपहर दो बजे शहडोल आई। अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस भी निर्धारित समय सुबह 10.15 बजे से चार घंटे देरी से दोपहर 2.30 बजे शहडोल आई। इसी प्रकार चंदिया-चिरमिरी पेसेन्जर भी अपने निर्धारित समय शाम 5.50 बजे से करीब दो घंटे बिलम्ब से शहडोल पहुंची। जिससे संबंधित यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा प्रतिदिन आवागमन करने वाले स्कूल व कॉलेज के बच्चों, कर्मचारियों और व्यापारियों को भुगतना पड़ा।
पीएम कार्यालय से ईलाज के लिए मिले एक लाख 50 हजार
शहडोल. सांसद ज्ञान सिंह की अनुशंसा पर उमरिया जिलांतर्गत ग्राम महरोई के नरेन्द्र कुमार दुबे को कैंसर रोग के उपचार के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से एक लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार मंगठार निवासी चन्द्रभान सिंह की हार्ट सर्जरी के लिए 50 हजार रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

Story Loader