शहडोल. जैतपुर थाना क्षेत्र में सटोरिया व पुलिस से परेशान पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। साइमा बेगम ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पति के साथ 21 मई को जैतपुर के बदमाश ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें जैतपुर पुलिस ने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया, जबकि मैं वहां नहीं थी। पीडि़त महिला ने बताया कि जब इस संबंध में पुलिस से जानकारी पूछी गई तो पुलिसकर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। महिला ने एसपी को दिए शिकायत में बताया है कि पुलिस की सह पर जैतपुर का आदतन बदमाश घर के पास सट्टा पर्ची काटता है। जिसे मना करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि शिकायत कर्ता को ही मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। पीडि़त महिला ने मांग की है कि है मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।