8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सीईओ ने बदल दी परम्परा

संस्था प्रमुखों को कर दिया नजर अंदाज, जनपद सदस्यों से कराया गया ध्वजारोहण

2 min read
Google source verification
CEO changed the tradition here

CEO changed the tradition here

शहडोल/खन्नौधी। जनपद गोहपारू अतर्गत संचालित समस्त शासकीय हाई स्कूल और हायर सकड्रीे स्कूलों मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख की जगह जनपद सदस्यों से घ्वजा रोहण कराया गया है।
जबकि देश और प्रदेश में संवैधानिक पराम्परा के अनुसार 15 अगस्त स्वातंत्रता दिवस पर जन जनप्रतिनिधि एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संस्था प्रमुख के द्वारा ध्वजा रोहण करने की पराम्परा रही है।
लेकिन इस 26 जनवरी 2018 के पावन अवसर पर सीईओ गोहपारू ने प्रदेश के इकलौते ब्लाक में पराम्पराओं को बदल कर जनपद पंचायत द्वारा आदेश प्रसारित कर पृथक-पृथक स्कूलों में जनपद सदस्यओं को आदेश कर ध्वजारोहण कराया गया। जबकि पंचायत राज्य व्यवस्था में शासकीय माध्यमिक स्कूल ही उनके अधिनस्थ है। शासकीय हाई और हायर सेकड्री स्कूले जिला पंचायत के नियंत्रण में कार्य करती है।
बैठक कार्यवाही में दिया गया आदेश
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर 19 जनवरी को जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह की अध्यक्षता पर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद सदस्य हाई और हायर सेकड्री स्कूलो मे ध्वजा रोहण करेगे। जिसका आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिशेष कुमार के हस्ताक्षर से 23,1,2018 को जारी किया गया था। जिसके पालन में संस्था प्रमुखों ने जनपद सदस्यों से ध्वजारोहण कराया।
इन जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वजारोहण
शिक्षण संस्था का नाम जनपद सदस्य का नाम
शा.हायर सेकड्री चुहरी रूपा मिश्रा
शा. हायर सेकडी्र गुर्रा रमेश सिंह
शा.माडल स्कूल असवारी जय भान सिंह
शा. हाई स्कूल देवरी १ कमलेश सिंह
शा. हायर सेकड्री खन्नौधी मालती कचेर
शा. हाई स्कूल खाड़ सुजाता बैगा
शा. हाई स्कूल बरेली सरस्वती तिवारी
शा हाई स्कूल भदवाही सुभद्रा जयसवाल
शा हाइ्र स्कूल आढ़की संतोषी सिंह
शा. हाई स्कूल कनवाही गोविंद अहिरवार
शा. हायर सेकड्री बरमनिया फूलवाई
शा. हाई स्कूल अकुरी गुलाब सिंह
शा. हाई स्कूल चंदौल संतोष सिंह
शा हाई स्कूल बुढऩवाह कलावती सिंह
शा. हाइ्र स्कूल भुरसी रामेश्वर सिंह
शा. हायर सेकड्री स्कूल बरकोड़ा त्रिभुवन सिंह
इनका कहना है
जनपद अध्यक्ष के नेत्त्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। जिसके परिपालन में शा. हाई और हायर सेकड्री स्कूलों में जनपद सदस्यों से 26 जनवरी को घ्वजा रोहण कराया गया है।
अभिशेष कुमार, सीईओ, जनपद पंचायत गोहपारू।