शहडोल. शहीदों के सरताज शांति के पुंज सिख पंथ के पांचवे गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर सिख समाज ने शरबत व चना का वितरण किया। शनिवार को सुबह से ही समाज के लोग तैयारियों में जुट गए। आमजन व राहगीर को छबील (मीठा शरबत) के साथ चना का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मीठा शरबत ग्रहण किया। कार्यक्रम में सिख समाज के युवाओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बलविंदर ङ्क्षसह, मनवीर सिंह, हरि सिंह, जगदेव ङ्क्षसह,सतनाम सिंह, परमजीत ङ्क्षसह, राजेन्द्र ङ्क्षसह, इन्द्रजीत ङ्क्षसह, जसविंदर सिंह, गुरुमन ङ्क्षसह, जगजीत सिंह, रंजित ङ्क्षसह, कुलवंत ङ्क्षसह, जसविंदर सिंह, देवेन्द्र कौर, मंजीत कौर, दलजीत कौर, मनिनंदर कौर, कुलविंदर कौर, हर्पित कौर, इंद्रदीप कौर, जसवीर सिंह शामिल रहे।