शहडोल. 5 अप्रैल को जिले के ब्यौहारी में आयोजित तेंदूपत्ता लाभांश वितरण एवं पेसा एक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। जिसकी तैयारियों के संबंध में कमिश्नर राजीव शर्मा, विधायक शरद कोल, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य व एसपी कुमार प्रतीक ने शुक्रवार को सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में समुचित जानकारी दी। कमिश्नर व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर ही समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे एवं अन्य अधिकारी भी साथ रहे।