16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story – सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए क्लबों को किया सम्मानित

लाइनस क्लब ने किया एरिया कॉन्फ्रेंस समर्थ-2023 का आयोजन

Google source verification


शहडोल. लाइनस क्लब ने पहली बार एरिया कॉन्फ्रेस समर्थ -202& का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजनांदगांव से अंजू कटारे मल्टीप्ल प्रेसिडेंट, सोनाली ओत्सवाल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, सतना से दीपा घई वाइस प्रेसिडेंट मैहर, निमिषा ठकराल प्रोजेक्ट प्रमोटर राजनांदगांव, अमिता चपरा कैबिनेट मिनिस्टर शहडोल, ममता जैन एरिया ऑफिसर शहडोल, एरिया सचिव शोभना वशिष्ठ, एरिया एडवाइजर शोभा रत्नम के साथ 6 क्लब जो की ब्यौहारी, बुढार, सतना, रीवा मैन, रीवा मध्यांचल, शहडोल और शहडोल ग्रेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्लबों को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ क्लब के लिए ब्यौहारी, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लाइनस मेन और सेक्रेटरी के लिए वर्णाली समदडिय़ा रीवा मध्यांचल, पुनीता मिश्रा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष रिंकी दुबे लायनेस शहडोल को दिया गया और कुछ गेम भी कराए गए। इस अवसर पर निधी मिश्रा ने नृत्य, स्वागत गीत ’योतिका श्रीवास्तव एवं शिखा शुक्ला ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर घोषणा की गई की 18 और 19 नवंबर को संतोषम् कैबिनेट कॉन्फ्रेस कराया जाएगा। इसमें 70 क्लब उपस्थित होंगे और सभी क्लबों को उनके कार्य के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी क्लबों के साथ ही ऑल इंडिया के पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे।