22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की फिसली जुबान और कहा कांग्रेसियों का हाथ, आतंकवादियों के साथ

आमसभा में फिसली सीएम और दो मंत्रियों की जुबान

2 min read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Nov 02, 2016

cm news

cm news

अनूपपुर। आतंकी और शहीद के नाम पर कांग्रेस राजनीती कर रही है। कांग्रेस और कितना गिरेगी, अब लज्जा आनी चाहिए। कांग्रेस को जेल के भीतर हुई पुलिसकर्मी की मौत का दुख नहीं है और आतंकियों के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू कर दी है। कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है। ये बाते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने 27 मिनट के भाषण में कई बार कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। आमजनता से बार- बार पूछते रहे क्या कभी कांग्रेस की सरकार ने इतना काम किया है? आमसभा में सीएम ने पुरानी घोषणाओं और वादों को दोहराया। इसके पूर्व सीएम हैलीपैड पहुंचने के बाद निर्धारित आमसभा में न पहुंचकर सीधे भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह का नामांकन दाखिल कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे।

दूसरी बार ज्ञान सिंह का नामांकन दाखिल कराने के बाद 2 बजकर 25 मिनट पर सीएम आमसभा पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई मंत्री मौजूद थे।

मंत्री ने कहा, नमक खाते हो तो चुकाना भी
आमसभा में भाषण के दौरान दो मंत्रियों की भी जुबान फिसल गई। मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जनता से पूछा, नमक खाते हो? किसका नमक खाते हो, शिवराज सरकार का न। इसलिए अब नमक को चुकाना भी होगा। इसी तरह मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भाषण भी चर्चाओं में था। मंच पर मंत्री फग्गन ने कहा कि अब आपको विकास के लिए चुनना होगा। इस चुनाव से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला, लेकिन आपके विकास में जरूर फर्क पड़ेगा। इतना ही नहीं, मंच पर टे्रड यूनियन के पदाधिकारी नाथूलाल पांडेय ने सांसद स्व दलपत सिंह परस्ते से भी तुलना कर दी। उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह सांसद स्व दलपत सिंह से भी अधिक वोट से जीतेंगे।

ये भी पढ़ें

image