आमसभा में भाषण के दौरान दो मंत्रियों की भी जुबान फिसल गई। मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जनता से पूछा, नमक खाते हो? किसका नमक खाते हो, शिवराज सरकार का न। इसलिए अब नमक को चुकाना भी होगा। इसी तरह मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भाषण भी चर्चाओं में था। मंच पर मंत्री फग्गन ने कहा कि अब आपको विकास के लिए चुनना होगा। इस चुनाव से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला, लेकिन आपके विकास में जरूर फर्क पड़ेगा। इतना ही नहीं, मंच पर टे्रड यूनियन के पदाधिकारी नाथूलाल पांडेय ने सांसद स्व दलपत सिंह परस्ते से भी तुलना कर दी। उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह सांसद स्व दलपत सिंह से भी अधिक वोट से जीतेंगे।