डिंडोरी। सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर के गायत्री मंदिर घाट पहुंचे। जहां नर्मदा में मिलने वाले मुख्य बस स्टैंड के नाले की गंदगी देखकर उन्होंने तत्काल भोपाल कमिश्नर को फोन लगाया और इनकी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। फोन पर उन्होंने कहा कि डिंडोरी आकर नर्मदा में समाहित होने वाले नालों के प्रोजेक्ट की डीपीआर पर कार्य शीघ्र शुरू करें। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान नप अमला भी मौजूद रहा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शहर के नालों का निरीक्षण करने की बात कहने के बाद मुख्यमंत्री सुबह करीब 9 बजे रेस्ट हाऊस से निकलकर गायत्री मंदिर घाट पहुंचे। जहां नगर परिषद सीएमओ डॉक्टर अमरसिंह परिहार, स्वच्छता प्रभारी अशोक कुमार चौकसे, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला सहित नप अमले ने मुख्यमंत्री को गंदे नालों पर जानकारियां दी।