22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंदा नाला देखकर भड़के सीएम, कमिश्नर को लगाया फ़ोन कहा जल्द करो व्यवस्था 

मौके पर ही दिए निर्देश, जल्द करों गंदे नालों की व्यवस्था

2 min read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Dec 17, 2016

narmada yatra news

narmada yatra news

डिंडोरी। सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर के गायत्री मंदिर घाट पहुंचे। जहां नर्मदा में मिलने वाले मुख्य बस स्टैंड के नाले की गंदगी देखकर उन्होंने तत्काल भोपाल कमिश्नर को फोन लगाया और इनकी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। फोन पर उन्होंने कहा कि डिंडोरी आकर नर्मदा में समाहित होने वाले नालों के प्रोजेक्ट की डीपीआर पर कार्य शीघ्र शुरू करें। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान नप अमला भी मौजूद रहा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शहर के नालों का निरीक्षण करने की बात कहने के बाद मुख्यमंत्री सुबह करीब 9 बजे रेस्ट हाऊस से निकलकर गायत्री मंदिर घाट पहुंचे। जहां नगर परिषद सीएमओ डॉक्टर अमरसिंह परिहार, स्वच्छता प्रभारी अशोक कुमार चौकसे, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला सहित नप अमले ने मुख्यमंत्री को गंदे नालों पर जानकारियां दी।

सीएम को बताया गया कि नगर में आधा दर्जन ऐसे नाले हैं जिनसे शहर की गंदगी नर्मदा नदी में समाहित होती है। नप द्वारा अपने स्तर पर इसे रोकने का प्रयास किया गया है। नालों पर बने मिनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी दिखाए गए। जिसमें पानी देशी पद्धती से छनकर नर्मदा में मिलता है। इस प्रक्रिया में नालों का कचरा तो रूक रहा है लेकिन गंदा पानी साफ नहीं हो रहा है।
वहीं नालों की स्थाई व्यवस्था के लिए नप द्वारा सभी गंदे नालों को जोड़कर गंदगी को साफ करने की डीपीआर भी भेजी गई है। लेकिन अभी तक कार्य में गति नहीं मिल पाई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नालों की गंदगी देखने के बाद तत्काल मौके पर ही भोपाल कमिश्नर को फोन लगाया और नालों पर बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट पर जानकारी मांगी। उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द और प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


सीएम के निरीक्षण के बाद कहा जा रहा है, कि अब शहर के सभी नालों की उचित व्यवस्था जल्द से जल्द हो जाएगी। नालों के निरीक्षण के लिए राज्य स्तर से अधिकारियों के आने की चर्चा है। इसके पहले भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि नगर के नालों को जोड़कर दूषित पानी को साफ किया जाएगा। ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्व किए गए नालों के पानी को क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा। नगर की गंदगी किसी भी हालत में मां नर्मदा में नहीं मिलने दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को फोन पर निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि अब कार्य में गति आएगी और नालों के गंदे पानी की स्थाई व्यवस्था होगी।
अमरसिंह परिहार
सीएमओ नगर परिषद डिंडोरी।

ये भी पढ़ें

image