शहडोल. गुरूवार की सबहु 10-15 बजे शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिखाएंगे। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन मेंं तैयारी तेज हो गई। स्टेशन की साफ-सफाई के साथ ही रंग रोगन का कार्य तेज कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने मंगलवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहीं बिलासपुर से एडीआरएम योगेश कुमार देवागंन भी अन्य अधिकारियों के साथ शहडोल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। सीएम रेलवे स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले प्लेट फार्म नं 2 से नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद आरपीएफ थाने के सामने आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सासंद, विधायक के साथ ही रेलवे के डीआरएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
6 घंटे पहले पहुंचेगी ट्रेन
शहडोल-नागपुर ट्रेन नंबर 11202 शुभारंभ के दिन रेलवे स्टेशन में 5-6 घंटे पहले पहुंचेगी। यहां स्थानीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रेन को डेकोरेट किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10.15 बजे ट्रेन को सीएम हरी झंडी दिखाकर नागपुर के लिए रवाना करेंगे। ट्रेन की समय सारणी रेलवे द्वारा पूर्व में जारी पत्र के अनुसार ही रहेगा। इसमें किसी प्रकार बदलाव नहीं किया जाना बताया गया है। फिलहाल शहडोल से नागपुर के लिए जाने वाली ट्रेन बिलासपुर सेक्शन में खड़ी बताई गई है।
20 कोच की होगी ट्रेन
शहडोल- नागपुर ट्रेन 20 कोच की होगी। इसमें 2 जनरल डिब्बे, 11 स्लीपर, 3 एसी, 2 एसएलआर शामिल होंगे। ट्रेन संख्या 11202 शहडोल-नागपुर से नागपुर व ट्रेन संख्या 11201 नागपुर-शहडोल के लिए होगी। ट्रेन के शुभारंभ में मंगलवार की शाम तक टिकट की एडवांस बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं की गई थी। इसको लेकर नागपुर जाने वाले यात्री असमंज में हैं।
कलेक्टर व एडीएम ने लिया जायजा
मंगलवार की दोपहर कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर रोमनुस टोप्पो, एसडीएम प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एन्टोनियो एक्का,तहसीलदार, डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, कोतवाली टीआई राघवेन्द्र तिवारी, आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पार्किंग स्थल व मुख्यमंत्री रूट के बारे में डीएसपी से चर्चा की। मंच की साइज व पंडाल की हाइट बढ़ाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
शाम को डीआरएम भी पहुंचे शहडोल
मंगलवार की शाम उद्यमपुर एक्सप्रेस डीआरएम प्रवीण पांडेय शहडोल पहुंचे,यहां उन्होंने प्लेट फार्म नं 2 में तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के सभा स्थल व सहित स्टेशन परिसर के बाहर का जायजा लेते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इसके पहले दोपहर बिलासपुर से एडीआरएम अन्य अधिकारी आकार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा ले रहे थे।