
Collector inspected several buildings
शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने शनिवार को जिले के सिंहपुर ब्लाक चिकित्सा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ राजेश पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर सुरेश अग्रवाल, बीएमओ कंवर, सीइओ जनपद सोहागपुर ममता मिश्रा, जनपद सदस्य मो. कामिल, संरपच सिंहपुर अमसिया बैगा एवं रोगी कल्याण समिति सिंहपुर के सदस्य मनोज शर्मा सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित थे। कलेक्टर दाहिमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर के सिस्टर ड्यूटी रूम, जनरल वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया तथा स्टाक में उपलब्ध दवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने वहां पर मौजूद उप संरपच गिरीश श्रीवास्तव एवं सचिव मंगलेश्वर मिश्रा से पंचायत के विभिन्न कार्यों की भी जानकारी ली। इस दौरान सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई एवं समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध पाई गई जिस पर कलेक्टर ने बीएमओ कंवर को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए।
------
कलेक्टर ने सिंहपुर के मंदिरों का किया निरीक्षण-
शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने शनिवार को जिले के सिंहपुर में पहुंचकर वहां पर स्थित राम जानकी मंदिर, देवी मंदिर, गणेश मंदिर, शंकर मंदिर एवं पचमठा मंदिर का निरीक्षण किया तथा समीप में स्थित तालाब के परिसर में फलदार एवं फूलदार वृक्षों के पौधरोपण कराने केे निर्देश दिए। उन्होने कहा कि तालाब के भीट में पीचिंग के कार्यके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने एतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, संर्वधन एवं पौध रोपण के कार्य भी कराने के निर्देश दिए।
-------------------------------------
कलेक्टर ने विभिन्न भवनों का किया निरीक्षण
शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने शनिवार को जिले में बनाए गए नवीन विश्व विद्यालय भवन का जायजा लिया इस मौके पर कुलपति मुकेश तिवारी, वनमण्डलाधिकारी प्रदीप मिश्रा, एसडीएम सोहागपुर सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कुलपति ने बताया कि पंण्डित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण डीव्ही प्रोजेक्ट द्वारा लगभग 44 करोड़ की लागत से कराया गया है। निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है तथा वर्तमान में इस भवन में विज्ञान की कक्षाओं का शीघ्र ही शुभांरभ किया जाएगा। कलेक्टर ने विश्वविद्यालय में निर्मित सभी शाखाओं एवं लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय भवन, आर्ट भवन, कॉमन हाल एवं लैब शाखा के बेहतर निर्माण का जायजा लिया।
Published on:
15 Jul 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
