15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना : तीनो विधानसभा के लिए लगेंगे 14-14 टेबल, पहले पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग

3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना, 3 बजे तक आ सकेंगे परिणामब्यौहारी विस के लिए 1, जयसिंहनगर व जैतपुर के लिए रहेंगे 2-2 हाल

2 min read
Google source verification
मतगणना : तीनो विधानसभा के लिए लगेंगे 14-14 टेबल, पहले पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग

मतगणना : तीनो विधानसभा के लिए लगेंगे 14-14 टेबल, पहले पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग

शहडोल. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन इसके लिए समुचित व्यवस्था बनाने में जुट गया है। आगामी 3 दिसंबर को नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी। इसके लिए अलग-अलग विधानसभा के लिए हाल में टेबल व अन्य व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी करेंगे। इसके लिए राजपत्रित अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला जाएगा। इसके बाद अलग-अलग विधानसभा के हाल में लगाई गई टेबल में मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जानकारी के अनुसार अलग-अलग राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। लगभग 3 बजे तक तीनो विधानसभा के परिणाम आ जाएंगे।
150 से अधिक कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
मतगणना कार्य में जिले के 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिस स्थान से आरओ राउंड वाइज एनाउंस करेंगें वहीं पर प्रत्याशियों की बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज से राजेन्द्र टॉकीज के बीच लाउड स्पीकर लगाया जाएगा, जिससे कि हर एक राउंड के परिणाम की जानकारी सभी लोगों को मिलती रहे।
ब्यौहारी के लिए एक साथ लगेंगी 14 टेबल
तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग हाल बनाए गए हैं। ब्यौहारी विधानसभा की गणना के लिए एक ही हाल में 14 टेबल लगेंगी। यहां की गणना कुल 25 राउंड में होनी है। इसी प्रकार जयसिंहनगर व जैतपुर के लिए 2-2 हाल में 7-7 टेबल लगेंगी। जयसिंहनगर में 22 और जैतपुर विधानसभा की गणना 23 राउंड में होनी है। एक राउंड में 14 मतदान केन्द्रों की गणना होनी है।
पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गणना
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है। विधानसभा ब्यौहारी के लिए 3, जयसिंहनगर के लिए 4 व जैतपुर के लिए 3 टेबल लगाई जाएंगी। पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने के बाद ही ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी।