
Cricket summer camp starts
शहडोल. स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में गुलमोहर संस्था द्वारा दो अपे्रेल से दो मई तक समर क्रिकेट कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस कैम्प में नौ से 15 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प सुबह छह बजे से और शाम को चार बजे से लगेगा। जिसमें किक्रेट के आशुतोष श्रीवास्तव, सोनू राबिन्सन, नाइजिल प्रिंस और दोस मोहम्मद द्वारा प्रतिदिन बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय द्विवेदी ने दी है।
शहडोल की क्रिकेट टीम आज ग्वालियर रवाना होगी
शहडोल. स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में गत 30 मार्च से दो अप्रेल तक चले एम वाई मेमोरियल अंतरसंभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट की विजेता शहडोल की टीम बुधवार को उत्कल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए रवाना होगी। शहडोल की टीम ने आठ विकेट से सागर की टीम से लीग मैच जीता है। तदाशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संभागीय सचिव अजय द्विवेदी ने बताया है कि शहडोल की टीम आगामी पांच अप्रेल से आठ अप्रेल तक ग्वालियर में होने वाली सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
Published on:
03 Apr 2019 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
