17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े धुरंधर हो गए फेल, वहां पूजा ने कर दिखाया कमाल

ठोक दिया इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक

2 min read
Google source verification
Cricket- Where big indian player failed, pooja played well

शहडोल- भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो चुकी है। सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी भी खत्म हो गई है। जहां टीम इंडिया की पूरी टीम 50 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लेकिन इस मैच में पूजा वस्त्रकार ने कमाल का खेल दिखाया और अर्धशतक ठोक दिया।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस टीम इंडिया बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 50 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, भारतीय महिला टीम की ओर से कोई भी बड़ा बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। भारतीय महिला टीम का टॉप ऑर्डर कंगारू गेंदबाजों के सामने ध्वस्त हो गया। लेकिन युवा खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ने शानदार अर्धशतक बनाया, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पूनम राउत ने 37, स्मृति मंधाना ने 12, रोड्रिगेज 1, कप्तान हरमनप्रीत कौर 9, सुषमा वर्मा ने 41 रन बनाए, भारतीय महिला टीम की ओर से पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा स्कोर किया।

पूजा का पहला अर्धशतक
अभी हाल ही में शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। और अब ऑस्ट्रेलयिा के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में बल्ले से कमाल का खेल दिखाया है। जिस पिच पर भारतीय महिला टीम के दिग्गज बल्लेबाज नहीं चल सके उस पिच पर पूजा वस्त्रकार ने कमाल की बल्लेबाजी की। और 56 गेंद में कीमती 51 रन बनाए। पूजा इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोरर हैं। पूजा के इंटरनेशनल करियर का ये पहला अर्धशतक है। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली पारी में 7 चौका तो वहीं 1 सिक्सर भी लगाया। पूजा वस्त्रकार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

मौजूदा समय में टीम इंडिया की मेन गेंदबाज की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन बल्लेबाजी में मौका मिला तो खुद को साबित भी कर दिया। इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी दौरे से डेब्यू किया है। साउथ अफ्रीका में पूजा ने 1 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले थे। और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की है। उम्मीद है कि गेंदबाजी में भी पूजा बल्लेबाजी की तरह बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब रहेंगी।