
MP News :मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रहने वाले सीआरपीएफ के गोविंद प्रसाद मिश्रा की हरियाणा में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान हरियाणा विधानसभा चुनाव की ड्यूटी करने गया था, जहां अचानक उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर जिले के अंतर्गत स्थित उसके पैतृक गांव लाया गया। बेटे का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। वहीं, ग्रामीणों के भी आंसू फूट पड़े। यहां उन्हें ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
देवलौंद क्षेत्र के नादो अनहरा तहसील ब्यौहारी के रहने वाले 38 वर्षीय गोविंद प्रसाद मिश्रा सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में पदस्थ थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी कैथल जिला में पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि यहां ड्यूटी करते हुए उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो गश खाकर जमीन पर गिर पड़े।
आनन फानन में जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा।
Updated on:
09 Oct 2024 05:11 pm
Published on:
09 Oct 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
