
mms viral in shahdol
शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत एक व्यापारी को एमएमएस और अश्लील फोटो की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में नौकर ही मास्टर माइंड निकला। पहले मालिक के फोन से अश्लील फोटो और एमएमएस ले लिए थे। बाद में अपने अन्य साथियों के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके एवज में 20 लाख रूपए की डिमाण्ड रखी गई थी। सोहागपुर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोहागपुर प्रभारी विकास सिंह के अनुसार, बाणगंगा के नजदीक रहने वाले एक युवक के मोबाइल से अश्लील एमएमएस और फोटो निकल ली थी। इसके बाद बृजेन्द्र सिंह, अंकित सोनी और अमोल सिंह द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपियों ने एक लाख रूपए पहल ले भी चुके थे। शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बनाकर लगातार नजर रखी और तीनों आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों से 52 हजार रूपए नकदी, दो मोबाइल, एक वाहन, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया है। मामले में पांच आरोपियों का नाम सामने आया है, जिसमें दो आरोपी अभी भी फरार हैं। कार्रवाई में प्रभारी विकास सिंह, एएसआई नागेन्द्र सिंह, राकेश बागरी, दिलीप सिंह, राकेश मिश्रा, प्रताप सिंह, निखिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, केशव धाकड़, प्रशांत सोनी, सत्यप्रकाश मिश्रा की भूमिका रही।
Published on:
16 Feb 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
